Thursday, April 17, 2025

विधायकों को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा – आतिशी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को नव-निर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सभी विधायकों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराया। आतिशी ने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने हम सभी विधायकों पर भरोसा जताया है और हमें अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभानी होगी। उन्होंने कहा, “हमें यह याद रखना चाहिए कि सदन में जो भी कहा जाएगा, वह सिर्फ आज के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी दर्ज होगा।”

योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर

 

आतिशी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण की प्रक्रिया को याद करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने भारतीयों को वोट का अधिकार तो दिया था, लेकिन निर्णय लेने की शक्ति नहीं थी। उन्होंने कहा, “हमारी आजादी लाखों लोगों की कुर्बानियों का परिणाम है। डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान ने हमें न केवल वोट देने का अधिकार दिया, बल्कि निर्णय लेने की ताकत भी दी।” उन्होंने इस दौरान लाला लाजपत राय, पंडित मदन मोहन मालवीय, मोतीलाल नेहरू और विट्ठल भाई पटेल जैसी महान हस्तियों का भी जिक्र किया, जो कभी इसी सदन में बैठकर भारत की आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे। सदन में विधायकों की भूमिका पर जोर देते हुए आतिशी ने कहा कि हर विधायक सिर्फ अपनी पार्टी का नहीं, बल्कि लाखों दिल्लीवासियों का प्रतिनिधित्व करता है।

 

सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती

 

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम, मेयर ने दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता हम 70 विधायकों की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। हमें पार्टी की सीमाओं से ऊपर उठकर जनहित के फैसले लेने होंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत उन शुरुआती देशों में से एक था, जिसने महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया, जबकि कई विकसित देश तब भी इससे वंचित थे। उन्होंने कहा, “बाबासाहेब अंबेडकर के बनाए संविधान ने हमें वह शक्ति दी, जिससे आज हम यहां बैठकर जनता के लिए फैसले ले सकते हैं।”

 

योगी ने परखी सहारनपुर में विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की हकीकत

 

 

अपने संबोधन के अंत में आतिशी ने सभी विधायकों से अपील की कि वे अगले पांच वर्षों में जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करें। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक गरिमा और गर्व की बात नहीं, बल्कि एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे हमें पूरी ईमानदारी से निभाना होगा।” विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल उत्पल कुमार सिंह ने भी इस मौके पर विधायकों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाई और विधानसभा के इतिहास पर प्रकाश डाला।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय