मेरठ। मेरठ के हस्तिनापुर में संदिग्ध हालात में अधेड़ की हत्या कर दी गई। अधेड़ का शव बीआरसी कार्यालय के कंपोजिट विद्यालय में मिला है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
मेरठ से सटे हस्तिनापुर कस्बे की शांत मानी जाने वाली मनोहरपुर कॉलोनी सोमवार सुबह तब सनसनी फैल गई। एक व्यक्ति का शव पास के एक सरकारी स्कूल के प्रांगण में मिला। मृतक की पहचान चंद्र (55) के रूप में हुई है, जो लोहे के सरिये बांधने का कार्य करता था।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
परिजनों के अनुसार चंद्र रविवार रात 11 बजे के करीब खाना खाकर रोज की तरह टहलने निकले थे। परिवार को लगा वह घर लौटकर सो गए होंगे, लेकिन सुबह जैसे ही कॉलोनी में स्कूल परिसर में शव मिलने की खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे चंद्र के परिजनों ने शव की पहचान की और रोते-बिलखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का कहना है कि चंद्र का किसी से कोई झगड़ा नहीं था, फिर भी उनके सिर और कमर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भीड़ में मौजूद लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना के जल्द खुलासे की मांग करते रहे।