Tuesday, April 8, 2025

नोएडा में नेपाली युवती की संदिग्ध मौत, मानसिक तनाव में 3 लोगों ने की आत्महत्या

नोएडा। नोएडा में नेपाल देश की रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले की जांच पड़ताल कर रही थाना फेस-2 पुलिस का कहना है कि युवती का बीमारी के कारण मौत हुआ है। मृतका नोएडा के ग्राम याकूबपुर में किराये के मकान में अकेली रहती थी। इसके अलावा तीन लोगों ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने चारों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में दिव्यांग किशोरी से बलात्कार, रेप के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि ग्राम याकूबपुर में अकेली रहने वाली एक 26 वर्षीय नेपाली युवती आयुष तमंगा का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। उन्होंने बताया कि पथम जांच में युवती का बीमारी के कारण देहांत होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक मोहित कुमार ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण कराने के बाद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हर्षित त्यागी पुत्र अतुल त्यागी उम्र 25 वर्ष इंदिरापुरम स्थित एक सोसायटी में रहते थे। उन्होंने अपने घर के नौवें फ्लोर से अज्ञात कारणों के चलते छलांग लगा दिया। अत्यंत गंभीर हालत में उनको परिजनों ने उपचार के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा की जाएगी।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले शिवम पुत्र रामसेवक उम्र 22 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भूषण पुत्र राम रतन सिंह ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय