Sunday, February 23, 2025

मेरठ में आयुक्त ने बुलंदशहर-खुर्जा और हापुड़-पिलखुवा प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा

मेरठ। आयुक्त मेरठ ने बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण तथा हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक की।

 

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 

आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण तथा हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक की गई। बैठक में बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण,नये शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत टाउनशिप योजना, ग्राम रमपुरा बुलंदशहर में प्राधिकरण द्वारा निर्मित आवासों, अवस्थापना निधि के कार्या का तुलनात्मक विवरण, भूड चौराहे से तहसील तक डिवाईडर का सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढीकरण, डीएवी फ्लाईओवर के नीचे सौन्दर्यीकरण, गंगानगर आवासीय योजना में शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण कार्य, यमुनापुरम स्टेडियम में इन्डोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य, खुर्जा नगर में सिरेमिक पार्क का निर्माण,विकास कार्य, गंगनहर वलीपुरा का पटरी पर सौन्दर्यीकरण का कार्य, गंगानगर आवासीय योजना के अंतर्गत ग्रीन बैल्ट, ओपन जिम आदि लगाने का कार्य, कालिन्दी कुंज आवासीय विकास योजना में गु्रप हाउसिंग भवनो का निर्माण, प्राधिकरण द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाएं, प्राधिकरण कार्यालय का निर्माण कार्य, ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायिक केन्द्र का निर्माण कार्य, ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत हरित पट्टी में महर्षि वन का निर्माण/विकास कार्य, प्राधिकरण की समस्त योजनाओं की संपत्तियो का विवरण, अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण/सील का विवरण, प्रस्तावित/स्वीकृत बजट, आय एवं व्यय की प्रगति समीक्षा आदि विवरण प्रस्तुत किये गये।

 

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

 

हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत प्राधिकरण की संपत्ति का ई-आक्शन, हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित योजनाएं, गंगा धाम आवासीय योजना, गढ मुक्तेश्वर, मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में निवेश मित्र एवं ओबीपीएएस पोर्टल पर प्राप्त/निस्तारित मानचित्रो का विवरण, वर्ष 2020 से अब तक स्वीकृत मानचित्र एवं प्राप्त राजस्व का विवरण, अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्य, उ0प्र0 शासन द्वारा समग्र विकास योजना के अंतर्गत

 

 

स्वीकृत कार्य, अवैध निर्माण के विरूद्ध कृत कार्यवाही/शमन विवरण आदि विकास कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाये। इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार सहित बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण तथा हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय