Sunday, February 23, 2025

मेरठ में सुप्रीम कोर्ट के जज ने किया नवनिर्मित वाणिज्य भवन का उद्घाटन

मेरठ। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार एनएएस इंटर कॉलेज, मेरठ के नवनिर्मित पंडित गंगा दान प्रेक्षागृह व एनएएस डिग्री कॉलेज, मेरठ के नवनिर्मित वाणिज्य भवन का उद्घाटन न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय पंकज मित्तल ने किया।

 

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11ः00 बजे एनएएस इंटर कॉलेज, मेरठ में अतिथि के स्वागत से हुई। अतिथि द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरान्त पंडित नानक चंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथि को एनएएस इंटर कालेज के एनसीसी के छात्रों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरान्त पंडित गंगा दान प्रेक्षागृह(जिसमें इंट्रैक्टिव पैनल द्वारा बच्चों की स्मार्ट क्लास ली जाया करेगी) का उदघाटन अतिथि द्वारा किया गया। एनएएस इंटर कॉलेज, मेरठ ने इसकी शुरुआत करके सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नई टेक्नोलॉजी को प्रारंभ करके एक मील का पत्थर स्थापित किया है। एनएएस इंटर कॉलेज, मेरठ के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसकी उपस्थित अतिथियों ने तालियां बजाकर सराहना की।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत

तदुपरांत अतिथि ने एनएएस डिग्री कॉलेज, मेरठ में नवनिर्मित वाणिज्य भवन का उद्घाटन किया। एनएएस डिग्री कॉलेज, मेरठ में राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का भी उद्घाटन व अवलोकन माननीय अतिथि द्वारा किया गया। अतिथि द्वारा सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया।

 

 

विधायक की चीनी मिलों और डिस्टलरी में चौथे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी, हो रहा है कारोबार का मूल्यांकन

 

इस अवसर पर नानक चंद्र ट्रस्ट के अध्यक्ष/जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह, अवैनिक सचिव अमित शर्मा, सदस्य प्रबंध समिति राजेंद्र शर्मा (पूर्व विधायक), सदस्य प्रबंध समिति पंकज शर्मा (एडवोकेट), प्रबंध समिति सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रबंध समिति सदस्य प्रो.मनोज कुमार रावत (प्राचार्य मेरठ काॅलेज, मेरठ), प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल (प्राचार्य एनएएस डिग्री काॅलेज, मेरठ), एनएएस इंटर कॉलेज, मेरठ की प्राधानाचार्या आभा शर्मा, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र मोहन शर्मा, अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय अक्षत शर्मा, मेरठ बार के सचिव अमित दीक्षित एडवोकेट, मेरठ काॅलेज मेरठ के सचिव विवेक गर्ग, बेगमपुल व्यापार संघ अध्यक्ष पुनीत शर्मा, डॉ प्रदीप अरोड़ा, विनय पराशर और राजू सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अलका तिवारी द्वारा किया गया। अतिथि का स्वागत उद्बोधन अमित शर्मा, अध्यक्षता राजेंद्र शर्मा, धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय