बागपत। बागपत जिला जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी विकास उर्फ गुड्डू (50) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। जेल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर खेकड़ा कोतवाली में तहरीर दी है।
शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
खेकड़ा के मोहल्ला रामपुर के रहने वाले लोकेंद्र ने बताया कि उसके तहेरे भाई विकास उर्फ गुड्डू और बॉबी को हत्या के मुकदमे में वर्ष 2022 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद से गुड्डू जिला जेल में बंद है। छह महीने पहले गुड्डू को हार्ट अटैक होने पर उपचार कराया गया था। चिकित्सकों ने गुड्डू के हृदय में तीन स्टंट डाले और इसकी जानकारी भी जेल प्रशासन को दी गई थी।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
आरोप है कि छह फरवरी की शाम गुड्डू ने फोन कर जेल के अधिकारी और जेल में तैनात चिकित्सक के सही उपचार नहीं करने के बारे में बताया था। इसके बाद सुबह भाई जितेंद्र और भाभी कौशल जेल में मुलाकात करने गए तो वहां गुड्डू की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली। तभी जेल की एंबुलेंस बाहर आई तो उसमें गुड्डू का शव पड़ा हुआ था।
उन्होंने एंबुलेंस में बैठे सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने गुड्डू की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए जिला अस्पताल जाने को कह दिया। जबकि गुड्डू की पहले ही मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल लेकर जाने पर गुड्डू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
परिजनों ने जेल प्रशासन पर सही उपचार नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। मृतक के परिजनों ने खेकड़ा कोतवाली में तहरीर देकर जेल अधीक्षक, जेलर और जेल के चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।