सहारनपुर (गंगोह/मिर्जापुर)। सहारनपुर जनपद की थाना गंगोह पुलिस ने गांव ताताहेड़ी निवासी जुनैद को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उक्त स्मैक घाटमपुर निवासी सरफराज से खरीदी थी और इसे बाईपास मार्ग पर ट्रक ड्राइवरों को बेचने के लिए जा रहा था। मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा बिजलीघर के पास चेकिंग के दौरान बिलाल पुत्र मंजूर निवासी गांव मिर्जापुर के पास से एक लाख रूपए कीमत की 108 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी ने बताया कि वह बरेली से चरस लाकर सप्लाई करता है।