बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में एक पुलिसकर्मी का दबंगई भरा चेहरा सामने आया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही सनी मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दुकानदार को सामान को लेकर धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
वीडियो में सिपाही सनी मलिक दुकानदार से बहस करता हुआ साफ तौर पर धमकी देता है- खोपड़ी में कर दूंगा छेद।” बताया जा रहा है कि यह विवाद सामान खरीदने को लेकर हुआ था। इस दौरान दुकानदार ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। आम जनता के साथ इस तरह की भाषा और व्यवहार को लेकर स्थानीय लोग भी नाराज़गी जता रहे हैं।
फिलहाल वायरल वीडियो पर पुलिस विभाग ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि मामले की जांच की जा सकती है।