खतौली। जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों के साथ ही फर्जी पैथोलॉजी लैबों पर अंकुश लगाए जाने का आदेश दिए जाने के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह ने कस्बे की तीन पैथोलॉजी लैबों सीआरएल लैब, सैनी लैब, न्यू ह्यूमन केयर लैब पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया।
चिकित्साधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि छापामार कार्यवाही के दौरान तीनों पैथोलॉजी लैब को मौक़े पर कोई भी वैध पंजीकरण अथवा शैक्षिक अहर्ता के अभिलेख न मिलने तथा इनके संचालकों द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब ना देने पर पर चिकित्सा विभाग की टीम ने सील कर दिया।
चिकित्साधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सीएमओ डॉ सुनील तेवतिया द्वारा अवैध रूप से संचालित अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब, नर्सिंग होम, झोलाछाप डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का आदेश दिए जाने के अंतर्गत उनके द्वारा समय समय पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।
चिकित्साधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि आमजनों को सरकारी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। डॉ.सिंह ने आमजनों से सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपकेंद्र पर अपने मरीजों को लाने का आह्वान किया है।