Sunday, May 4, 2025

महाकुंभ 2025 में पिंक टैक्सी चलाएगी योगी सरकार

 

 

लखनऊ। महाकुंभ 2025 के आयोजन को सुचारू और यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं, ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। खासतौर पर परिवहन व्यवस्था को लेकर व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में खाप चौधरी से की थी अभद्रता, कोतवाल के तबादले को लेकर होना था धरना, अफसरों ने ग्रामीणों को किया शांत

[irp cats=”24”]

 

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और किफायती बनाने के लिए सरकार ओला और उबर की तर्ज पर एक विशेष एप लॉन्च करने जा रही है। इस एप के जरिए श्रद्धालु ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुक कर सकेंगे। ई-व्हीकल्स: ड्राइवरों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा और उनकी व्यवहार कुशलता सुनिश्चित की जाएगी। पिंक टैक्सी: महिलाओं के लिए विशेष पिंक टैक्सी की शुरुआत होगी। शुरुआत में 30-40 पिंक टैक्सियां उपलब्ध होंगी, जिनमें महिला चालक होंगी।

 

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया, कराना चाहता था वेश्यावृत्ति, पुलिस से की शिकायत

सरकार ने श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलने वाले टैक्सी और रिक्शा चालकों पर रोक लगाने की योजना बनाई है। सभी सार्वजनिक और निजी परिवहन सेवाओं को मानकों के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

श्रद्धालु अपनी यात्रा ऑनलाइन बुक कर सकेंगे, जिससे किराए की पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। प्रशिक्षित और वेल बिहेव्ड ड्राइवर यात्रा को सुरक्षित और सुखद बनाएंगे। महिलाओं के लिए पिंक टैक्सी जैसी सुविधाएं उनकी सुरक्षा और आराम को बढ़ाएंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय