Sunday, May 11, 2025

मेरठ में बारातियों पर फायरिंग और पथराव, दूल्हे की बहन से छेड़छाड़ पर बवाल

मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दूल्हे की बारात से एक रात पहले मढे में डीजे पर डांस कर रही रिश्तेदार से मोहल्ले के कुछ युवकों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ है। इसके बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू कर दी है।

विधायक की चीनी मिलों और डिस्टलरी में चौथे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी, हो रहा है कारोबार का मूल्यांकन

 

पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत

मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की बारात की रात से पहले मढा सगाई की रस्म हो रही थी। डीजे पर परिवार की महिलाएं डांस कर रही थीं। दूल्हे की रिश्तेदार बहन भी डांस कर रही थी। आरोप है कि मोहल्ले के अंकेश, अभिकरम, उज्जवल, अभिषेक डीजे पर पहुंचे और डांस करते हुए युवती से छेड़खानी करने लगे। युवती के विरोध करने पर चारों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। उस समय गांव के लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

 

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

 

शादी होने के बाद बारात वापस लौटकर आई तो आरोपी पक्ष के लोगों ने बारात पर पथराव कर दिया। पथराव में दूल्हे के कई परिजन और रिश्तेदार बुरी तरह घायल हो गए। आरोपियों ने दूल्हे के रिश्तेदारों ओर फायरिंग भी कर दी। हालांकि फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है। इस मामले की शिकायत थाना भावनपुर पुलिस से की गई। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को फायरिंग ओर पथराव करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय