Saturday, January 18, 2025

एलएलआरए में युवक का कूल्हा बदला, दर्द रहित सर्जरी से पूरी तरह ठीक हुआ मरीज

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के डॉक्टरों ने एक और कमाल कर दिखाया है। मेडिकल कालेज के सर्जन डॉक्टरों ने सहारनपुर निवासी 22 साल के युवक अमित की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की है जो कि पूरी तरह से दर्द रहित रही। युवक अब बिल्कुल ठीक है। युवक पिछले छह माह से बांयें कूल्हे के दर्द एवं जकड़न से पीड़ित था।

 

डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज

 

तत्पश्चात उन्होंने मेडिकल कॉलेज मेरठ के अस्थि रोग विभाग के ऑर्थोपैडिक एवं स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डॉ कृतेश मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने मरीज़ को Xray एवं MRI टेस्ट कराने की सलाह दी। जिसके उपरांत AVN Hip नामक बीमारी के बारे में पता चला। विस्तृत जांचों के पश्चात मरीज़ का विशिष्ट विधि द्वारा कूल्हे के जोड़ की प्रत्यारोपण सर्जरी की गई।
सर्जरी के बाद मरीज़ बिलकुल स्वस्थ्य है एवं सर्जरी के अगले दिन से चलने में सक्षम है।

 

मुज़फ्फरनगर में रैन बसेरे में हो रही थी अवैध वसूली, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने एनजीओ पर ठोका जुर्माना

 

डॉ. कृतेश मिश्रा ने बताया कि मरीज़ की सर्जरी एक नवीनतम तकनीक से की गई है। जिसे “मिनिमली इनवेसिव” DAA ( डायरेक्ट एंटीरियर अप्रोच) हिप रिप्लेसमेंट कहते हैं। इस तकनीक में कूल्हे के सामने की ओर (एंटीरियर अप्रोच) चीरा लगाकर विशेष उपकरण के माध्यम से बिना किसी मांसपेशी या टेंडन को अलग किये कूल्हे का प्रत्यारोपण किया जाता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!