मुंबई पुणे जिले के हिंजवड़ी-माण मार्ग पर वडजाई नगर इलाके में शुक्रवार शाम को तेज रफ्तार डंपर पलटकर मोटरसाईकिल पर गिर जाने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और डंपर को हटाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम को करीब पांच बजे वडजाई नगर इलाके में तेज रफ्तार डंपर अचानक पलट गया। इस डंपर के नीचे मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवक दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही डिंजवड़ी पुलिस स्टेशन की टीम, फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और तीन क्रेन की मदद से डंपर को उठाया लेकिन डंपर के नीचे दबे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी थी।