Sunday, January 26, 2025

शातिर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत गौतस्करों की गिरफ्तारी, थाना रतनपुरी पुलिस का सफल अभियान

खतौली: 24 जनवरी को थाना रतनपुरी पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो गौतस्करों को गौवंश और तमंचे-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह ने बताया कि शातिर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत गांव भनवाडा के जंगल में वाहन चैकिंग की जा रही थी।

शामली में पत्नी ने पति पर लगाया मारपीट, जान से मारने का आरोप

इस दौरान एक बुलेरो पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने पीछा करके गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें एक जिंदा गौवंश और गौतस्करों से तमंचा-कारतूस बरामद हुआ।

कैराना में साईकिल सवार नाबालिग को कुचलने के मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

थाने में पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार गौतस्करों ने अपने नाम बाल्लू पुत्र जाफर निवासी भनवाडा और शाहिद पुत्र फिरोज निवासी ग्राम नंगला बताए। उन्होंने स्वीकार किया कि वे बरामद गौवंश को कटान के लिए ले जा रहे थे।

खतौली में पशु अवशेषों से उत्पन्न हो रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, एसडीएम ने भेजी  रिपोर्ट

पुलिस ने धारा 3/5(क)/8 गौवध अधिनियम और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह के नेतृत्व में इस गुड़वर्क टीम में एसआई योगेश तेवतिया, एसआई अनुराग, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, अनूप कुमार और कांस्टेबल हेमंत चौधरी शामिल थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!