Sunday, April 13, 2025

मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक विक्रम सैनी और उनके बेटे करा रहे थे अवैध कब्ज़ा, हुआ विवाद, पुलिस पर भी लगे आरोप

मुज़फ्फरनगर – जानसठ थाना इलाके के भलेड़ी गांव में 5 बीघा जमीन पर कब्जा करने की नीयत से सीसी सड़क निर्माण कर कराया जा रहा था। पीड़ित द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्य रुकवाने के दौरान पुलिस की मौजूदगी के बीच लाठी-डंडों से एक पक्ष को लहूलुहान कर दिया गया। पीडित पक्ष ने एसएसपी आफिस पहुंचकर आरोप लगाया कि पूर्व विधायक विक्रम सैनी और उसके बेटे के संरक्षण में अवैध कब्जे की कोशिश हुई। इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !

जानसठ क्षेत्र के भलेड़ी गांव में 1998 से एक परिवार के दो पक्षों में जमीन को लेकर मुकदमेबाजी चल रही है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। जमीन का यह विवाद कमिश्नर कोर्ट में विचाराधीन है, जबकि कर्म सिंह पक्ष जमीन पर स्टे होने का दावा भी कर रहा है।

मुज़फ्फरनगर में सक्षम ट्रेडर्स पर जीएसटी ने की छापेमारी, राणा स्टील में मिले थे दस्तावेज, व्यापारियों में मची खलबली

आरोप है कि रविवार रात को विरोधी पक्ष ने विवादित जमीन पर सड़क निर्माण करने का प्रयास किया। कर्म सिंह पक्ष ने पुलिस में शिकायत करते हुए निर्माण कार्य का विरोध किया। पुलिस की मौजूदगी में वहां हंगामा हो गया। दोनों पक्षों में संघर्ष के बीच कई लोग घायल हो गए। देर रात तक घटना को लेकर गहमागहमी चलती रही।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के बाद पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी मुकदमा दर्ज हुआ

झगड़े में घायल कर्म सिंह पक्ष ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोप लगाया कि पूर्व विधायक विक्रम सैनी और उनके बेटे के संरक्षण में दबंगों ने कब्जे की कोशिश की। यही नहीं पूर्व विधायक के दबाव में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की मौजूदगी में हमला करते हुए उनके परिवार की महिलाओं पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जान से मारने की कोशिश हुई। सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में जिम और कैफ़े का शुभारम्भ

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर का मुजफ्फरनगर के पलड़ी गांव में दौरा, सनी के परिवार से मिलकर दी सांत्वना

पुलिस उपाधीक्षक यतेन्द्र नागर ने बताया कि विवादित जमीन में सड़क बनाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। पुलिस ने निर्माण कार्य भी रूकवा दिया। इसी दौरान कई महिलाओं ने तेल छिड़क कर ड्रामा करने की कोशिश की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर्म सिंह पक्ष के खिलाफ हंगामा, तेल छिड़कने और मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई।  दूसरे पक्ष कर्म सिंह की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है ,आगे की कार्रवाई जांच कर की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय