नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट में स्थित साया जॉन सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सोसाइटी के मंदिर के अंदर रखी मूर्तियों को कार में रखकर कहीं और ले जाने का प्रयास किया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने विरोध करते हुए उसे मौके पर पकड़ लिया। इस मामले की जानकारी कुछ लोगों ने थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट में स्थित साया जॉन सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोगों में सोसाइटी के पीछे बने मंदिर को लेकर विवाद है। इससे नाराज होकर सोसाइटी में रहने वाले अरुण कपूर नामक व्यक्ति द्वारा मंदिर में रखी मूर्तियों को एक कार में रखकर पास के मंदिर में ले जाने का प्रयास किया गया। जिस पर सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने विरोध किया तथा उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि भगवान की मूर्तियों को पुनः सोसायटी स्थित मंदिर में रखवा दिया गया है।