गाजियाबाद। शेयर में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर अपराधियों के गिरोह ने एक और शिकार बना लिया। इस बार उनके जाल में निजी कंपनी के अधिकारी अजय यादव फंसे। ठगों ने लिंक भेजकर उनसे एप डाउनलोड कराया। इसके बाद वालेट में 1.25 करोड़ दिखाए, जिसे हासिल करने के लालच में उन्होंने लगभग 24 लाख रुपये गंवा दिए।
साइबर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में इंदिरापुरम के नीतिखंड निवासी अजय यादव ने बताया है कि सात अक्तूबर को उनके पास व्हाट्सएप से शेयर ट्रेडिंग के लिए एक लिंक आया। इसे क्लिक करते ही उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में उन्हें बताया गया कि शेयर ट्रेडिंग करने पर मोटा मुनाफा होगा।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत
इसके बाद एक और लिंक भेजकर उनसे एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। जैसा बताया गया, उन्होंने वैसा ही किया। शुरू में उन्होंने 13 लाख रुपये बताए गए खातों में जमा करा दिए। उन्होंने देखा कि एप के वालेट में 1.25 करोड़ रुपये आ गए हैं। उन्हें लगा कि यह बहुत मुनाफे का सौदा है। रकम लगभग दस गुना हो गई थी। लेकिन, उन्होंने वालेट से रकम निकालने का प्रयास किया तो यह निकली नहीं। टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे जाने पर जवाब मिला, 1.25 करोड़ पर 10.86 लाख रुपये टैक्स बना है।