गाजियाबाद। मोदीनगर में अलग-अलग स्थानों से दो महिलाएं लापता हो गईं। एक ही दिन में दो महिलाओं के लापता होने से सनसनी फैल गई। गांव सीकरी कला निवासी 25 वर्षीय मुन्नी अपने मायके आई हुई थीं। मुन्नी के भाई ने बताया कि उनकी बहन बृहस्पतिवार को बिना बताए घर से कहीं चली गईं।
परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा। इसके अलावा निवाड़ी मार्ग पर फायर स्टेशन के समीप निवासी रवि शर्मा की पत्नी प्रेरणा शर्मा शुक्रवार दोपहर बच्चों को स्कूल लेने गई थीं, मगर लौटी नहीं। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि दोनों महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। परिजन भी महिलाओं की तलाश कर रहे हैं।