मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्ष के रूप में सुधीर सैनी की नियुक्ति पर सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने इसे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के लिए नुकसानदायक बताया है।
विक्रम सैनी ने कहा कि सुधीर सैनी के अध्यक्ष बनने से पार्टी में गुटबाजी और बढ़ सकती है, जिससे बालियान की स्थिति कमजोर होगी। उन्होंने दावा किया कि संगठन में बदलाव से क्षेत्रीय समीकरण प्रभावित होंगे, जिसका असर आगामी चुनावों में देखने को मिल सकता है।