बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पेट दर्द से परेशान एक युवक ने डॉक्टर के पास जाने के बजाय YouTube से सर्जरी के तरीके सीखे और खुद पर ऑपरेशन कर डाला।
जानकारी के मुताबिक, युवक लंबे समय से पेट में दर्द से परेशान था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह अस्पताल नहीं जा सका। ऐसे में उसने YouTube पर ऑपरेशन से जुड़े वीडियो देखे और घर पर ही धारदार चाकू से अपना ऑपरेशन कर लिया।
हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर भी इस घटना को सुनकर हैरान रह गए। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि बिना विशेषज्ञता के ऐसा कदम उठाना जानलेवा साबित हो सकता है।