मेरठ। मेरठ के मवाना में चीनी के थोक व्यापारी ने रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली है। चीनी के थोक व्यापारी हरिओम नलवा नालंदा कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने अपने चीनी के गोदाम में रस्सी से लटककर आमहत्या कर ली। माना जा रहा है कि व्यापारी ने कर्ज से परेशान होकर जान दी है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है लेकिन उसमें कर्ज आदि का जिक्र नहीं है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में जिला जज के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप
मवाना के नालंदा कालोनी के व्यापारी हरिओम नलवा की फलावदा चौराहे के पास हरिओम ट्रेडिंग के नाम से दुकान है। जिस पर वह चीनी का थोक व्यापार करते थे। परिजनों ने बताया कि हरिओम बुधवार सुबह 6 बजे घर से दुकान के लिए कहकर निकले थे। दुकान खोलने के पश्चात शटर उठाकर बाहर से चैनल बंद कर बाहर से ताला लगा दिया।
मुजफ्फरनगर के निर्वाल हॉस्पिटल पर छाया संकट, ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, सीएमओ को भी गई चिट्ठी !
इसके बाद हरिओम ने दुकान के पीछे स्थित गोदाम में जाकर छत के कुंडे में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
मुजफ्फरनगर में सफल रहा ब्लैक आउट,खालापार रहा साथ, नई मंडी और नगर पालिका रहे बेपरवाह
बड़ा भाई ब्रजमोहन सुबह 8:30 बजे के आसपास दुकान पर पहुंचा तो उसने बाहर से चैनल बंद देखा। जिसके बाद इधर-उधर झांककर देखने का प्रयास किया तो हरिओम के फंदे पर लटकने की जानकारी हुई। ब्रजमोहन बाहर चिल्लाते रहे, कोई मेरे भाई को बचाओ। चैनल का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो हरिओम की मौत को चुकी थी।