बिहार। राजद नेता और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध और प्रशासनिक लापरवाही पर सरकार को आड़े हाथों लिया।
मीसा भारती ने कहा, “बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। जनता भय के साए में जी रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।”
उन्होंने सरकार से तत्काल कड़े कदम उठाने की मांग की और कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो जनता सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगी।