जालौन। जिले के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम खड़गुई पुरवा में एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने रात में उसके घर जाना उस समय भारी पड़ गया, जब लड़की के परिजनों ने दोनों को घर में पकड़ लिया। विवाद बढ़ने की संभावना को देखते हुए परिजनों ने तुरंत ही शादी की तैयारी कर डाली और मंडप सजवाकर दोनों की जबरन शादी करवा दी।
जानकारी के मुताबिक युवक रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गांव आया था। समारोह के बाद देर रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने चुपचाप उसके घर पहुंच गया। इसी दौरान किसी ने उसे देख लिया और परिजन जाग गए। जब युवक को प्रेमिका के घर में पकड़ा गया, तो गांव में हड़कंप मच गया।
हालांकि, लड़की के परिजनों ने मामले को तूल देने के बजाय सामाजिक दृष्टिकोण अपनाते हुए तुरंत शादी कराने का निर्णय लिया। गांव के बुजुर्गों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में मंडप सजवाकर रस्में पूरी की गईं और प्रेमी-प्रेमिका को विवाह बंधन में बांध दिया गया।
शादी के बाद युवक अपनी नवविवाहिता पत्नी को साथ लेकर खुशी-खुशी अपने घर चला गया। यह पूरी घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग कह रहे हैं, “जोड़ियां सच में ऊपर से बनकर आती हैं, नीचे तो बस बहाना होता है।”