सहारनपुर। अनाधिकृत तरीके से विकसित की जा रही काॅलोनियों के विरुद्ध विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से विकसित की जा रही दो अवैध काॅलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। साथ ही स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किए जा रहे एक निर्माण कार्य को भी सील किया।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मिशन कंपाउंड में मानचित्र के विपरीत कराए जा रहे निर्माण कार्य को प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। उन्होंने बताया कि मिनी बाईपास ताहरपुर रजबहे निकट करीब 20 बीघा भूमि पर अवैध रूप से सड़क बनाने के लिए मिट्टी की फड़ तैयार कर अवैध रूप से प्लाटिंग करने का कार्य किया जा रहा था। इसके अलावा दिल्ली रोड पर लगभग 6000 वर्ग मीटर भूमि पर बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था और मिट्टी का भराव कर भूमि को समतलीकरण कर भूखण्डों को बेचा जा रहा था।
विकास प्राधिकरण की टीम ने दोनों अनधिकृत काॅलोनियों में बुलडोजर की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान अधिशासी अभियंता पीके शर्मा, सहायक अभियंता सार्थक शर्मा, अवर अभियंता शमीम अख्तर एवं सुधीर कुमार, मेट वैभव, मदनपाल, विजय बिष्ट, रिजवान अली और जेसीबी चालक सतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।