Monday, December 23, 2024

मेरठ में कंकरखेड़ा पुलिस ने जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार किए

मेरठ। थाना कंकरखेडा पुलिस ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर थाना कंकरखेडा पर दिनांक 04.07.2024 को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आवेदकगण रामरतन प्रजापति पुत्र स्व बुद्धु निवासी ग्राम नंगला ताशी थाना कंकऱखेडा जनपद मेरठ द्वारा सूचना दी गयी कि रामरतन की पुत्रवधु शिवानी एवं बाबूराम की पुत्रवधू पूजा तथा राखी गोयल व गौरव वर्मा व अन्य लोगों के नाम ग्राम दायमपुर में खाली प्लाट पडे हुए थे।

 

जिन पर मोहित पुत्र तेजेन्द्र सिंह, प्रदीप पुत्र हरबीर, देव तालियान पुत्र विरेन्द्र कुमार, सूर्य तालियान पुत्र यशवीर सिंह निवासीगण छुर थाना सरधना जनपद मेरठ व चिराग पुत्र विजय खुराना नि0 अंकुर एंक्लेव दिल्ली रोड थाना ट्रान्सपोर्ट नगर जनपद मेरठ व अन्य सहयोगी नाम पता अज्ञात, द्वारा ग्राम दायमपुर में प्लाटों पर कब्जा करना व विरोध करने पर गाली गलौंज कर जाने से मारने की धमकी दी गई है। इस सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

 

जिसमें थाना पुलिस ने अभि0गण मोहित पुत्र तेजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम छुर थाना सरधना जनपद मेरठ, प्रदीप पुत्र हरवीर, निवासी ग्राम छुर थाना सरधना जनपद मेरठ, देव तालियान पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम छुर थाना सरधना जनपद मेरठ,सूर्या तलियान पुत्र यशवीर सिंह निवासी ग्राम छुर थाना सरधना जनपद मेरठ और चिराग पुत्र विजय खुराना नि० अंकुर एन्कलेव दिल्ली रोड थाना टीपीनगर जनपद मेरठ को ट्रेक्टर और बाइक समेत गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय