Thursday, May 15, 2025

मुज़फ्फरनगर में ‘पुलिस’ बताकर घर में घुसे डकैत, परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख की डकैती

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव अजमतगढ़ में घर के अंदर सो रहे पति-पत्नी को गन पॉइंट पर लेकर छह नकाबपोश बदमाशों ने देर रात्रि बेखौफ होकर डकैती डाली। घर में रखें जेवरात, कीमती सामान सहित लाखों की नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए।

 

बाद में डकैती की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और बदमाशों को पकडऩे के लिए कांबिंग भी की, मगर कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लग पाई। इस मामले में पीडि़त ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दे दी है।

 

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव अजमतगढ़ निवासी दीपक कुमार पुत्र रविंद्र सैटरिंग व पेन्ट की दुकान करता है। गांव में इसका मकान गांव के बाहरी छोर पर ही बना हुआ है। घर के अंदर दोनों पति-पत्नी ही रहते हैं। दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार रात्रि वह अपने घर का सब काम निपटाकर कमरे में पत्नी के साथ सो रहा था। देर रात्रि करीब पौने दो बजे एक बदमाश दीवार बांधकर इसके मकान में घुस गया और अंदर से मेन गेट की कुंडी खोल दी। कुंडी खोलते ही पांच अन्य बदमाश मकान के अंदर घुस गए।

 

एक बदमाश के हाथ में पिस्टल था, जबकि पांच बदमाश तमंचे लिए हुए थे। उन्होंने कमरे में टोर्च की रोशनी डालते हुए कहा कि दीपक कमरे का गेट खोल, पुलिस है। दीपक ने हड़बड़ा कर अपने कमरे का गेट खोल दिया। गेट खुलते ही नकाबपोश बदमाशों ने पत्नी समेत दीपक को गन पॉइंट पर ले लिया। दीपक की पत्नी को उन्होंने डरा धमकाकर किचन के अंदर बंद कर दिया और दीपक के हाथ पैर बांधकर एक ओर बैठा दिया।

इसके बाद बड़े इत्मीनान के साथ बदमाशों ने पूरे घर की तलाशी ली और घर में रखे सभी सोने-चांदी के जेवरात जिनकी कीमत लगभग आठ लाख रूपए है, एक लाख सैंतालीस हजार रुपए नगद सहित घर का अन्य कीमती सामान, जिसमें म्यूजिक होम थिएटर भी शामिल है, समेट लिया। दोनों पति-पत्नी के मोबाइल उन्होंने अलग कमरे में रख दिए। इसके बाद दीपक की पत्नी को आवाज लगाते हुए कहा कि हम दीपक को अपने साथ लेकर जा रहे हैं।

 

अगर तुमने शोर मचाया या किसी को इस मामले की जानकारी दी, तो हम दीपक को जान से मार देंगे और सभी बदमाश दीपक को अपने साथ लेकर वहां से पैदल ही चल दिए। दौलतपुर के रास्ते में जाकर बदमाशों ने दीपक को छोड़ दिया और वहां से रफूचक्कर हो गए।

दीपक ने घर पहुंचकर 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। तुरंत ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर बदमाशों को पकडऩे के लिए इधर-उधर कांबिंग की। मगर कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लग पाई। इस मामले में दीपक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस बदमाशों को पकडऩे के लिए जुट गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय