Saturday, May 10, 2025

सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बरसाती नदी में पलटी, चार शव बरामद, 20 लोग लापता

सहारनपुर। बुधवार शाम गांव बालेली थाना गागलहेडी से दूसरे गांव रंडोल अपनी रिश्तेदारी में म्हाडी की चाब (कंदूरी) लेकर जा रहे लोगों की ट्रैक्टर-ट्राली गांव बोंदकी के पास बरसाती नदी में पलट गई। पानी के तेज बहाव में लोग बह गए।

जिला मुख्यालय से सात-आठ किलोमीटर दूर हुए इस हादसे की सूचना चार-साढे चार बजे जैसे ही जिला मुख्यालय पहुंची तो आला अफसरों में हडकंप मच गया। डीएम डा. दिनेंश चंद्र सिंह, एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक समेत बडी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराए।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि चार शव नदी के पानी से निकाले गए। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इनकी पहचान 50 वर्षीय महिला मंगलेश पत्नी रामजीलाल, चार वर्षीय बालिका अदीति पुत्री योगेश कुमार, 13 वर्षीय बालिका टीना पुत्री परमाल एवं 60 वर्षीय सुलोचना पत्नी शुगन चंद निवासी गांव बालावाली (बालेली) थाना गागलहेडी के रूप में हुई।

घटना स्थल से लौटे योगेश कुमार जिन्होंने इस दुखद हादसे में अपनी बेटी अदिति और मां मंगलेश को खोया है, इस संवाददाता को बताया कि कम से कम एक दर्जन लोग पानी के तेज बहाव में बह गए है। उन्होंने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां सडक बहुत तंग थी। संभवत: ट्रैक्टर चालक ने किसी दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो दिया और वह कच्चे रास्ते से हिंडन नदी में पलट गया। जिससे वहां हाहाकार मच गया। मौके पर भारी भीड जुटी है।

डीएम डा. दिनेश चंद्र घटना स्थल पर मौजूद है और राहत कार्यों को स्वयं देख रहे है। एसएसपी डा. विपिन ताडा की अगुवाई में पुलिस अमला और एसडीआरएफ का दल बचाव कार्य में लगा है। अनेक गोताखोरो को हिंडन नदी में उतारा गया हैं। जो खबर मिलने तक लोगों की तलाश कर रहे है। प्रशासन के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्राली में 40 से 45 लोग शामिल थे। जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थी। 25 से 30 लोगों को बचा लिया गया है, जिनकी थोडी भी स्थिति खराब थी। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय