Tuesday, December 24, 2024

मुज़फ्फरनगर में छेड़खानी से परेशान युवती नहर में कूदी, युवक ज़बरदस्ती बना रहा था शादी का दबाव

मोरना। सुसाइड प्वाइंट बने भोपा गंग नहर पुल से नवयुवती ने नहर में छलांग लगा दी। युवती को नहर में डूबता देख राहगीरों में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी। पुलिस द्वारा गोताखोरों  की सहायता से युवती की घण्टो तलाश की गयी, किन्तु उसका कुछ पता न चल सका।

परिजनों ने एक युवक पर ज़बरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने व युवती को आत्महत्या के लिये मजबूर करने के आरोप लगाते हुए तीन भाइयों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी की हिरासत में ले लिया है।

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बेहड़ा थ्रू निवासी भोला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री आरती जब भी भोपा किसी कार्य से जाती थी तभी थाना क्षेत्र के गाँव सिंकन्दरपुर निवासी युवक उस पर ज़बरदस्ती शादी करने का दबाव बनाता था। आरती द्वारा शादी से इनकार करने पर युवक उसे तँग व परेशान कर प्रताडि़त करता रहता था।

बुधवार की दोपहर आरती अपनी माता के साथ भोपा बाजार में खरीदारी करने गयी थी तभी युवक व उसके दो भाई बाइक द्वारा उनका पीछा करने लगे। युवक आरती से शादी करने का दबाव पुन: बनाने लगा। आरती ने शादी करने से इनकार किया, तो आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा एक आरोपी ने आरती को धमकी दी कि अगर उसने नहर में कूदकर आत्महत्या नहीं कि तो उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जायेगी।

आरती को आत्महत्या के लिये मजबूर किया गया, तो उसने गंग नहर पुल से नहर में छलांग लगा दी। आरती गहरे पानी मे डूब गयी, जिसका कोई पता नही चल पाया है। शोर सुनकर इइकट्ठा हुए राहगीरों की मदद से एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। उसके दो भाई मौके से फरार हो गये।

क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जायेगी। आरती के असमय गायब होने से मां पिंकी पिता भोला, बहन पारुल, पायल, गुंजन, पलक, भाई शौर्य का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय