Thursday, December 19, 2024

मीरापुर में होगा राजनीति के दिग्गजों का जमावड़ा,अखिलेश, जयंत करेंगे रोड शो, ओवैसी- चंद्रशेखर की होगी जनसभा

मुज़फ्फरनगर-सोमवार को प्रदेश की सियासत सिमट कर मीरांपुर विधानसभा मे केंद्रित होगी, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सियासत के दिग्गज धरातल पर उतरकर रोड शो करेंगे।

मुज़फ्फरनगर में 20 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक और कोषागार, आज से मीरापुर के आसपास ठेके भी रहेंगे बंद !

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनके साथ धूप छाँव का खेल खेलने वाले साथी  और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी भी क्षेत्र में रोड शो कर एक दूसरे का आंकलन करेंगे। वहीं अपने तेवर वाले भाषणों से मुस्लिम समाज मे खास पैठ बना चुके असदुद्दीन ओवेसी ककरौली मे जनसभा करेंगे, साथ ही सियासत के उभरते जोशीले युवा नेता चन्द्र शेखर मीरांपुर कस्बे मे सभा के बाद कस्बे में रोड शो करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रोड़ शो आज मीरापुर में, जौली से शुरू होकर जडवड कटिया में होगा पूर्ण

चार दिग्गजो के कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र का सियासी पारा चरम पर है। कार्यक्रम को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मीरांपुर विधानसभा का अधिकतर क्षेत्र ब्लॉक् मोरना में लगता है। सोमवार को अखिलेश यादव का रोड शो इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में व जयंत चौधरी का रोड शो एन.डी.ए. गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन मे होगा।

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में उपचुनाव के लिए पुलिस ने की तैयारी, एसएसपी ने दिए निर्देश, की समीक्षा

 

अखिलेश यादव के रोड़ शो के बारे में जानकारी देकर विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान ने बताया कि रोड शो की शुरुआत गांव जौली बस स्टैंड से दोपहर 12 से होगी जिसके बाद नंगला बुज़ुर्ग, भोपा, बेलड़ा, सीकरी, भोकरहेड़ी, मोरना, बेहड़ा, ककरौली, खुजेड़ा, सिकंदर पुर आदि स्थानो से होकर मीरांपुर मे समाप्त होगा। शनिवार को जनसभा में न आने से मायूस सपा खेमा अखिलेश के रोड शो से बड़ी उम्मीदें लगाये हुए हैं। वहीं शनिवार को अखिलेश का कार्यक्रम रद्द होने पर सुखद अनुभव करने वाले अन्य दलों की बेचैनियाँ सोमवार को रोड शो से स्पष्ट हैं।

मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

 

रालोद के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. अमित ठाकरान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सोमवार की सुबह गाँँव मनफोडा से रोड शो की शुरुआत करेंगे जिसके बाद रोड शो नूनीखेड़ा, कुतुबपुर, कस्बा मीरांपुर, कासमपुर खोला, गंगदास पुर, बेहड़ा सादात, मोरना तथा भोपा में समाप्त होगा। जयंत चौधरी प्रत्याशी मिथलेश पाल के लिए वोट की अपील करेंगे। वहीं रालोद का गढ़ कहे जाने वाले कस्बा भोकरहेड़ी मे जयंत चौधरी का रोड शो न होने से कार्यकर्ताओं को मायूसी भी कर सकती हैं।

शामली में थाने के बाहर शव को रखकर आरोपियों की परिजनों ने की गिरफ्तारी की मांग, किया धरना प्रदर्शन

ऑल इंडिया मजलिस इत्तीहादुल मुस्लिमीन के विधानसभा अध्यक्ष मौ. फरमान ने बताया कि सोमवार की दोपहर ककरौली बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवेसी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जहाँ वह प्रत्याशी अरशद राणा के लिए वोट की अपील करेंगे।

पुरकाजी बाईपास पर चल रहा है मिट्टी का अवैध खनन, पुलिस व एसडीएम का नहीं डर

आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राजपाल ने बताया कि आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर सोमवार दोपहर मीरांपुर मे गुर्जर सम्मेलन मे शिरकत करेंगे, जिसके बाद कस्बा मीरांपुर मे रोड शो होगा जिसमें पार्टी प्रत्याशी ज़ाहिद हुसैन के लिए वोट की अपील करेंगे। वही आमतौर पर उपचुनाव में मतदान पचास प्रतिशत तक ही हो पाता है, क्या सोमवार को राजनीति के दिग्गज मतदान के प्रतिशत को बढ़ा सकेंगे, इसी पर सबकी नज़र रहेगी और इसी पर चुनाव परिणाम भी निर्भर रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय