Thursday, December 19, 2024

शामली में थाने के बाहर शव को रखकर आरोपियों की परिजनों ने की गिरफ्तारी की मांग, किया धरना प्रदर्शन

 

शामली। जनपद में 4 दिन पूर्व हुए स्कूल बस के कहर के चलते घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है। वही मृतक की मौत के बाद परिजनों ने थाने के बाहर शव को रखकर हंगामा पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मृतक के परिजन अब स्कूल प्रशासन को मौके पर बुलाकर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जबकि पुलिस अधिकारी पीड़ितों से हाथ जोड़कर धरना खत्म करने की बात कह रहे हैं।

 

मुज़फ्फरनगर नगरपालिका में खरीदी जा रही एलईडी लाइटों का सैंपल फेल, BJP सभासद ने की थी शिकायत

जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के करना कांधला मार्ग पर पर आज से 4 दिन पहले शामली के स्कॉटिश पब्लिक स्कूल की बस चालक की लापरवाही के चलते तेज रफ्तार के कर के कारण एक ई रिक्शा चालक को बस चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके चलते ई-रिक्शा चालक की हालत गंभीर हो गई थी। जिसको शामली डॉक्टर ने उसे हाई सेंटर रेफर किया गया था। जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। म्रतक के शव को कांधला में पहुंचने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।और शव को कांधला थाने के बाहर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पीड़ितों का धरना जारी है। वहीं पुलिस पीड़ितों के सामने हाथ जोड़कर धरना खत्म करने की मांग कर रही है।

 

ककरौली में नहीं आये अखिलेश, जनसभा से मायूस लौटी जनता, हरेंद्र मलिक ने जनता में भरा जोश

इस मामले में मृतक की बहन प्रवीना का कहना है, कि धरना जब तक समाप्त नहीं होगा। जब तक स्कूल प्रशासन के लोग यहां आते नहीं और पुलिस कार्रवाई नही करती है। पांच दिन हो गए। वह लोग हमारे भाई को देखने तक नहीं आए। हम लोगों ने ब्याज पर पैसे लेकर लगाए हैं। अगर शायद वह लोग आते और समय पर हमारे साथ खड़े होते तो मेरा भाई बच सकता था।

मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

जबकि पीड़ित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और कांधला थाना अध्यक्ष कार्रवाई न करते हुए हाथ जोड़कर पीड़ितों को मनाने में लगे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय