मोरना। मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव में इण्डिया गठबंधन की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में ककरौली मे आयोजित जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने का कार्यक्रम था किन्तु अखिलेश के न आने से मायूस जनता वापस लौट गई, इस बीच मंच पर उपस्थित नेताओं ने सरकार पर हेलीकाप्टर न उड़ने देने के आरोप लगाये हैं।
गाजियाबाद में योगी के रोड शो में गूंजे भारत माता की जय के नारे, लाइन पार में नहीं दिखा खास उत्साह !
ककरौली में जानसठ मार्ग पर आयोजित चुनावी सभा में अखिलेश यादव के न आने पर सांसद हरेन्द्र मलिक ने सम्बोधन में कहा कि यह कमरे व लुटेरे के बीच की लड़ाई है, सरकार देश के अमीरो के हिसाब से फैसले ले रही है, देश की राजनीति विकट दौर से गुजऱ रही है। सरकार अम्बानी अडानी की वकालत करतीहैं और हम कमेरो की वकालत करते हैं।
उन्होंने कहा कि मुजफ़्फरनगर के लोक सभा चुनाव में सरकार ने बहुत साजिशे रची, किन्तु वह कामयाब नहीं हुए यह लोग आपको डरायेगे, आप निडर होकर वोट करें, कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। विनोद तेजियान ने कहा कि
बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लडऩी है। मुखिया गुर्जर ने कहा कि मतदान के दिन कोई आपको डराये, डरना नहीं है, गुर्जर समाज का प्रत्येक वोटर सपा को वोट करेगा।
विधायक पंकज मलिक, अतुल प्रधान ने जोशीले अंदाज़ में भाषण देते हुए कहा कि प्रत्येक समाज का समर्थन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को मिल रहा है। प्रत्याशी की बड़ी जीत निश्चित हो चुकी है। पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि सरकार कितना भी कुछ कर ले जनता का समर्थन उनके पक्ष में बढ़ रहा है। डॉ. आयशा ने कहा कि सपा प्रत्याशी के खिलाफ सरकार द्वारा साजिश की जा रही है। फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, जिससे सपा कार्यकर्ताओं के होंसले और बढ़ गये हैं, प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने भी मंच से उन्हें वोट देने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद हरेंद्र मलिक व संचालन जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक स्वामी ओमवेश,मनोज पारस,जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, चौधरी रूद्रसैन, हाजी लियाकत,योगेश वर्मा, प्रभुदयाल वाल्मीकि, जावेद आब्दी, विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान, मुफ़्ती जुल्फिकार, श्यामलाल बच्ची सैनी, हाजी मूसा, मौलाना नजर, सर्वेन्द्र राठी, प्रवेज़ प्रधान, मेराजुद्दीन तेवडा, एडवोकेट वसी अंसारी, अजय चैयरमैन भोकरहेड़ी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा,
अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर कार्यक्रम स्थगित,अब 18 को निकालेंगे रथ यात्रा
रविन्द्र प्रधान, विनोद तेजयान, पूर्व सांसद फजलुररहमान, अब्दुल्ला राणा, लतेश विधुड़ी, महेश बंसल, सतेन्द्र सैनी, मुकेश चौधरी, मजाहिर राणा, अजीम जैदी,ज़ाकिर हुसैन, राशिद सिद्दीकी, शाह रज़ा नकवी,बबलू भोकरहेड़ी, चौधरी जगवीर, जसवीर वाल्मीकि दीप्ति पाल आदि मौजूद रहे।