मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर के ककरौली में आज आगमन निरस्त हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अब 18 नवंबर को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकालेंगे।
उप्र के झांसी में मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज मुजफ्फरनगर में ककरौली में एक जनसभा को संबोधित करना था जिसके लिए हजारों की भीड़ सभा स्थल पर जमा है।
एसडीएम की कार की बोनट पर केक काटकर युवकों ने मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
अखिलेश यादव जनसभा के लिए हिंडन एयरपोर्ट पर भी पहुंच चुके थे लेकिन वायु सेना के अभ्यास के कारण उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की मंजूरी नहीं दी गई है,जिसके चलते उनका ककरौली आगमन निरस्त हो गया है।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर में ट्रक लूटा, चालक में बंधक बनाकर सोंटा के जंगल में फेंका
पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि अब वह 18 नवंबर को मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकालेंगे ।
सपा ने झंडे लगा रहे थे, ग्राम प्रधान समेत 11 नामजद व 26 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दोपहर 12:00 बजे से रथ यात्रा शुरू होगी, जो चुनाव प्रचार समाप्त होने तक मीरापुर विधानसभा के गांव गांव में भ्रमण करेगी।
जाटों को मनाने मीरापुर के चुनावी मैदान में उतरे हरेंद्र मलिक, बोले-धोखा मत दे देना,हम आपसे ही है !
सपा सुप्रीमो ने आज उनका हेलीकॉप्टर रोके जाने पर आपत्ति जताते हुए मीरापुर क्षेत्र की जनता से हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।