मेरठ। दीपावली के मौके पर बिक्री होने वाले पटाखों पर देवी-देवताओं की तस्वीर लगे होने का विरोध करते हुए विहिप कार्यकर्ताओं ने दौराला पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे बेचे गए तो ऐसे व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
वहीं व्यापारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह व पुरुषोत्तम उपाध्याय के नेतृत्व में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं दौराला थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने पटाखों पर हिंदू देवी-देवताओं के फोटो होने के मामले में विरोध जताया। उन्होंने कहा कि अगर दीपावली के मौके पर कोई व्यापारी देवी-देवताओं के फोटो वाले पटाखे बेचता पकड़ लिया तो प्रदर्शन किया जाएगा।
इसी के साथ ऐसे दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पुलिस को ज्ञापन देने वालों में दौरान अमन सिंह, अवनीश, सार्थक, प्रदीप, विक्की, विनित, नितिन, निखिल आदि मौजूद रहे।