Friday, November 22, 2024

यूपी में पहली बार गर्भवती होने पर ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ से मिलेंगे पांच हजार रुपये, जानें इसके और लाभ

कानपुर। पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को सुरक्षित प्रसव व जांच पर कोई समस्या न आने पाए इसके लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पांच हजार रुपये तीन किश्त में सरकार देगी। यह जानकारी सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ आलोक रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा योजना व मुफ्त एम्बुलेंस की भी सुविधा भी सरकार दे रही है।

कोविड एक बार फिर पाँव पसार रहा है, ऐसे में आम जन के संक्रमण के खतरे के साथ गर्भवती के बेहतर स्वास्थ्य के लिए परिवार की भूमिका अहम हो जाती है। कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनाकर, समय से जांच, बेहतर खानपान और उचित दवाइयों के साथ ही एक सुरक्षित मातृत्व की कल्पना की जा सकती है। गर्भवती के समुचित देखभाल और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के प्रति जागरूकता लाने के लिए ही हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है।

उन्होंन कहा कि मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर है। इसके तहत हर जरूरी बिन्दुओं का खास ख्याल रखते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके।

हर माह की नौ तारीख को गर्भवती को प्रसव पूर्व मुफ्त जांच
उन्होंने बताया कि गर्भवती की प्रसव पूर्व मुफ्त जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष आयोजन होता है। जहाँ एमबीबीएस चिकित्सक गर्भवती की सम्पूर्ण जांच नि:शुल्क करती हैं। मामले में जटिलता नजर आने पर महिलाओं को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है। आवश्यकता पड़ने पर हायर सेंटर भी रेफर करते हैं।

पहली बार गर्भवती होने पर मिलता है पांच हजार रूपये
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ एसके सिंह ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सही पोषण और उचित स्वास्थ्य देखभाल के लिए तीन किश्तों में 5000 रूपये दिए जाते हैं। इसके अलावा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना है, जिसके तहत सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने पर ग्रामीण महिलाओं को 1400 रुपये और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव के तुरंत बाद बच्चे की उचित देखभाल के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम है तो यदि किसी कारणवश मां की प्रसव के दौरान मृत्यु हो जाती है तो मातृ मृत्यु की समीक्षा भी होती है। सुरक्षित प्रसव के लिए समय से घर से अस्पताल पहुंचे और अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध है।

क्वालिटी मेंटर बताती है कि गर्भावस्था के लिए तीन डी यानि तीन डेले (देरी) बहुत ख़तरनाक हो सकती हैं- निर्णय लेने में देरी, यातायात में देरी, गुणवत्ता पूर्ण देखभाल में देरी से खतरा उत्पन्न हो जाता है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीमा श्रीवास्तव का कहना है कि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चल रहीं हैं। इनका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। आशा कार्यकर्ता इसमें अहम भूमिका निभा रहीं हैं। उनका कहना है कि मां-बच्चे को सुरक्षित करने का पहला कदम यही होना चाहिए कि गर्भावस्था के तीसरे-चौथे महीने में प्रशिक्षित चिकित्सक से जांच अवश्य करानीचाहिए ताकि किसी भी जटिलता का पता चलते ही उसके समाधान का प्रयास किया जा सके। इसके साथ ही गर्भवती खानपान का खास ख्याल रखे और खाने में हरी साग-सब्जी, फल आदि का ज्यादा इस्तेमाल करे, आयरन और कैल्शियम की गोलियों का सेवन चिकित्सक के बताये अनुसार करें।

प्रसव का समय नजदीक आने पर सुरक्षित प्रसव के लिए पहले से ही निकटतम अस्पताल का चयन कर लेना चाहिए और मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, जरूरी कपड़े और एम्बुलेंस का नम्बर याद रखना चाहिए। क्योंकि एम्बुलेंस को सूचित करने में विलम्ब करने और अस्पताल पहुँचने में देरी से खतरा बढ़ सकता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय