Saturday, April 27, 2024

मुजफ्फरनगर में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने बनाई दो कमेटी, 3-3 दावेदारों की बनाएगी सूची, फिर मिलेगा टिकट !

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिला प्रभारी भाजपा सतेन्द्र सिसौदिया और जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने यह सूची जारी की।इस समिति के अलावा वार्डो के लिए एक समिति और बनाई गई है, जो हर वार्ड के तीन-तीन प्रत्याशियों के पैनल बनाकर अग्रेषित करेगी।

जिला स्क्रीनिंग कमैटी में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया, प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष /संयोजक निकाय चुनाव बिजेन्द्र पाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, जिला महामंत्री विजय सैनी, जिला महामंत्री विनीत कात्यान, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डा. पुरूषोत्तम गौतम, मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद व राज्यमंत्री केंद्र सरकार डा. संजीव बालियान, शहरी क्षेत्र से विधायक व राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल, एमएलसी वंदना वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इसके अलावा पूर्व विधायक विक्रम सैनी को खतौली नगरपालिका व जानसठ नगर पंचायत प्रभारी, पूर्व विधायक उमेश मलिक को बुढाना, सिसौली व शाहपुर नगर पंचायत प्रभारी, चरथावल सीट से प्रत्याशी रही श्रीमती सपना कश्यप को चरथावल नगर पंचायत प्रभारी, मीरांपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे प्रशांत गुर्जर को मीरांपुर व भोकरहेडी नगर पंचायत प्रभारी बनाया गया है, जबकि स्क्रीनिंग कमैटी में पूर्व जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी को भी शामिल किया गया है।

भाजपा हाईकमान ने नगर पालिका मुजफ्फरनगर की स्क्रीनिंग कमैटी भी बनाई है, जिसमें 36 वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है, स्क्रीनिंग कमैटी में प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर, निकाय चुनाव प्रभारी सूर्यप्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, निकाय चुनाव संयोजक अशोक कंसल, जिला उपाध्यक्ष व संयोजक निकाय चुनाव बिजेन्द्र पाल, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष व जिला बूथ प्रबंधन प्रमुख रोहिताश पाल, जिला महामंत्री रोहिल कुमार वाल्मीकि, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, जिला मंत्री रेनु गर्ग, जिला मंत्री साधना सिंघल, जिला मंत्री सुनील दर्शन, जिला मंत्री सुधीर कुमार खटीक, जिला कोषाध्यक्ष व सहसंयोजक निकाय चुनाव रमेश खुराना, मीडिया प्रभारी प्रवीन शर्मा मल्लूपुरा, सह मीडिया प्रभारी अंचित मित्तल, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, विधायक कपिल देव अग्रवाल के अलावा मंडल प्रभारी राजकुमार छाबडा,  अमिता चौधरी, महेशो चौधरी, कर्नल सुधीर कुमार, यशवीर सिंह, सुखदर्शन सिंह बेदी, गजे सिंह मंडल प्रभारी, कपिल त्यागी, रोहित तायल, हरेन्द्र पाल, महेश सैनी, संजय चौधरी, डा. जयकुमार मंडल अध्यक्ष को शामिल किया गया है।

इस समिति के अलावा वार्डो के लिए एक समिति ओर बनाई गई है जो हर वार्ड के तीन-तीन प्रत्याशियों कैा पैनल बनाकर अग्रसित करेगी। इस समिति में यह लोग शामिल है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय