मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारम्भ हो जायेगी। कचहरी परिसर में जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने व्यवस्थाओं को जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये।
नामांकन प्रक्रिया 11 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 17 अप्रैल तक चलेगी। नामांकन वापसी 20 अप्रैल को होगी और चुनाव चिन्ह आबंटन 21 अप्रैल को होगा। मतदान 4 मई को व मतगणना 13 मई हो होगी।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका महिला हेतु आरक्षित है, जिसमें 421419 मतदाता वोट डालेंगे। खतौली नगर पालिका पिछडा वर्ग हेतु आरक्षित है, जिसमें 63148 मतदाता वोटिंग करेंगे। बुढाना नगर पंचायत महिला हेतु आरक्षित है, जिसमें 32940 वोटर है। मीरापुर नगर पंचायत अनारक्षित श्रेणी में है, जिसमें 24187 वोटर है।
पुरकाजी नगर पंचायत भी अनारक्षित है, जिसमें 22570 वोटर है। चरथावल नगर पंचायत को भी अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है, जिसमें 18553 वोटर है। शाहपुर नगर पंचायत पिछडा वर्ग हेतु आरक्षित है, जिसमें 18899 वोटर है। जानसठ नगर पंचायत भी पिछडा वर्ग हेतु आरक्षित है, जिसमें 17819 वोटर है। भोकरहेडी नगर पंचायत अनुसूचित जाति की महिला हेेतु आरक्षित है, जिसमें 15333 वोटर है, जबकि सिसौली नगर पंचायत पिछडा वर्ग महिला हेतु आरक्षित है, जिसमें 12738 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस बार निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च की सीमा भी बढाई है, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष 25 से 40 वार्ड तक नौ लाख रूपये अधिकतम व नगर पालिका 41 से 55 वार्ड तक 12 लाख रूपये अधिकतम खर्च कर सकता है। नगर पालिका
सभासद हेतु ढाई लाख रूपये व नगर पंचायत सभासद हेतु 50 हजार रूपये अधिकतम खर्च किये जा सकते है। इस बार अध्यक्ष पद हेतु नामांकन शुल्क पांच सौ रूपये व जमानत राशि आठ हजार रूपये रखी है, जबकि नामांकन पत्र हेतु अपने साथ जो दस्तावेज रखने होंगे, उनमें आवेदक का आधार कार्ड, आवेदक का पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, नगरपालिका का नोडयूज , तहसील का नोडयुज, कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट साईज फोटो, प्रस्तावक का आधार कार्ड, प्रस्तावक का पहचान पत्र, प्रस्तावक का पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर लिस्ट, बैंक मे जमा की गई धनराशि की फोटो प्रति भी नामांकन पत्र भरते समय जमा करनी होगी।