Saturday, April 19, 2025

लोकसभा में आज भी नहीं चला प्रश्नकाल,कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

नयी दिल्ली। मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री के वक्तव्य की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा में बुधवार को भी प्रश्नकाल नहीं चल पाया।

पूर्वाह्न 11 बजे सदन के समवेत होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने बहुजन समाज पार्टी के मलूक नागर को प्रश्न पूछने को कहा। उधर विपक्ष के सदस्य आसन के इर्द-गिर्द आ गये और प्रधानमंत्री के वक्तव्य की मांग करने लगे।
अध्यक्ष ने कहा कि उनके अनुरोध पर प्रश्नकाल के बाद 12 बजे विचार करेंगे।

इस पर विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे। इधर अध्यक्ष ने प्रश्न काल शुरू कर दिया। करीब 10 से 12 मिनट बाद अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने स्थान पर बैठ जाएं और मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करें, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। हंगामा होता रहा।
इस पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें :  "कश्मीर में धरती हिली दो बार, अफगानिस्तान में भूकंप का दिखा असर"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय