Saturday, January 18, 2025

गाजियाबाद में योगी के रोड शो में गूंजे भारत माता की जय के नारे, लाइन पार में नहीं दिखा खास उत्साह !

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सप्ताह में दूसरी बार शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में लाइन पार इलाके में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार किया।

लेकिन योगी के रोड शो के दौरान लाइन पार के लोगों में कोई खास उत्साह नहीं दिखाई दिया। योगी के रोड शो के दौरान दोनों ओर भाजपा कार्यकर्ताओं की लाइनें लगी हुई थी। बतौर सीएम योगी लाइन पार ये उनका पहला रोड शो था।

 

रोड शो के माध्यम से मतदाताओं को साधा
इस दौरान सीएम योगी का जोरदार स्वागत हुआ और योगी-योगी के जमकर नारे लगे। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर एक जनसभा को शहरी क्षेत्र में पहले ही करने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लाइनपार रोड शो के माध्यम से मतदाताओं को साधा। करीब 1200 मीटर लम्बा रोड शो 5.25 बजे शुरू हुआ। करीब 50 कदम चलकर योगी मुस्कुराते हुए रथ पर सवार हुए और हाथ हिलाकर रोड शो शुरू किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा भी साथ में थे।

रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की पूरी ताकत लगाई :
संगठन के कार्यकर्ताओं ने योगी के रोड शो का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वागत में स्थानीय हर वर्ग, हर समाज, आरडब्लूए, रामलीला समितियां, एनजीओ, शिक्षण संस्थान महिला संगठन ने पूरी ताकत लगाकर सीएम योगी के रोड शो ऐतिहासिक बनाने की कोशिश की। लेकिन लाइन पार की जनता में योगी के रोड शो को लेकर वो उत्साह नहीं दिखाई दिया जो कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिखाई दिया था।

खुले वाहन में सवार हुए योगी पर बरसे फूल
योगी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन में पहुंचे। इसके बाद वह काफिले के साथ शहर से होते हुए रोड शो स्थल विजय नगर पहुंचे।
इसके बाद मुख्यमंत्री रथ अथवा खुले वाहन में सवार हुए। इनके साथ गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, महापौर सुनीता दयाल,राज्यमंत्री बृजेश सिंह, प्रत्याशी संजीव शर्मा भी वाहन में मुख्यमंत्री के साथ रहे।

शाम 5.25 बजे चाणक्य चौक से रोड शो शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो 5.25 बजे शुरू हुआ और डीएवी चौक प्रताप विहार पर मात्र 20 मिनट के भीतर खत्म हो गया। जहां से मुख्यमंत्री का काफिला वापस हिंडन एयरपोर्ट की ओर चला गया। चुनाव संयोजक के नाते रोड शो के संयोजक पूर्व महापौर आशु वर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री के संबोधन की तैयारी भी की गई थी। लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम में बदलाव के चलते मुख्यमंत्री का संबोधन नहीं हुआ। वह पदाधिकारियों से मिलकर वहां से रवाना हो गए।

इस दौरान पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर पार्षद राजीव शर्मा, सुनील यादव, पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, बलदेव राज शर्मा,पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिरोही, पूर्व अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, अमर दत्त शर्मा आदि मौजूद थे।

गूंजे जय श्रीराम के जयकारे,बजते रहे धार्मिक गीत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो करीब सवा किलोमीटर का था। जो करीब 20 मिनट में संपन्न हो गया। रास्ते में 15 से अधिक जगहों पर डीजे लगे हुए थे। जिनमें धार्मिक भजनों पर समर्थक डांस करते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही पार्टी झंडा लहराकर जयश्रीराम के जयकारे और योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।

मुस्लिम समाज ने भी किया स्वागत

प्रताप विहार में प्रवेश करने पर भाजपा नेता हाजी जमालुद्दीन सिद्दकी, एडवोकेट जावेद सैफी,  रिजवान खान सहित काफी संख्या में पहुंचे मुस्लिम वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके अलावा बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ के रोड शो में प्रतीक चिन्ह के रूप में समर्थक प्लास्टिक का बुलडोजर लेकर भी पहुंचे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!