Monday, December 23, 2024

एनसीआर में सक्रिय दो शातिर वाहन चोरों से छह वाहन बरामद

नोएडा। दिल्ली-नोएडा एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय दो शातिर वाहन चोरों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर चोरी के छह वाहन बरामद किया है। चोरों ने उक्त वाहन को विभिन्न जनपदों के अलग-अलग जगहों से चोरी किया है। कुछ वाहन बदमाशों ने बेच दिया है। पुलिस चोरी के वाहन खरीदने वालों की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आज एक सुचना के आधार पर उप निरीक्षक जयदीप मलिक ने बडा डी पार्क के पास सेक्टर-62 से सचिन भारद्वाज तथा शिवम शर्मा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों कब्जे से चोरी की 4 स्कूटी तथा 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि सचिन व शिवम शर्मा शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो नोएडा व गाजियाबाद से मोटरसाइकिल और स्कूटी की चोरी करते है। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि बदमाशों ने नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय