Wednesday, April 23, 2025

जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर अखिलेश यादव बोले, ‘भाजपा दलों को तोड़ना जानती है’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के कयासों पर कहा कि भाजपा दलों को तोड़ना जानती है, उसे किसको कब शामिल करना है, कब खरीदना है, सब पता है।

 

 

[irp cats=”24”]

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को वाराणसी में संवाददाताओं से बातचीत में रालोद के भाजपा के साथ जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भाजपा यह भी जानती है कि कैसे बेईमानी करनी है। चंडीगढ़ में आपने देखा कि किस तरह से बेईमानी हुई। भाजपा जानती है कि कब किसको कैसे क्‍या करना है। किसके पास ईडी भेजनी है, किसके पास सीबीआई भेजनी है, कब कहां आयकर का छापा डलवाना है और किस पत्रकार का कब मुंह बंद कराना है।

 

 

उन्होंने सीएम योगी के काशी- मथुरा बयान पर कहा कि ये कौन तय करेगा, कौन पांडव है, कौन कौरव है, हमारे लिए संविधान और कोर्ट सबसे बड़ी है। न्यूज कंट्रोल के बावजूद भी अपराध कैसे बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा, इसका जवाब भाजपा के पास नहीं है। नौजवान मजबूर हैं, इजराइल में नौकरी करने के लिए। 2014 से लेकर अबतक एनसीआरबी की रिपोर्ट निकाल लीजिए, एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय