मुजफ्फरनगर। कल प्राप्त हुए CA Foundation Exam में गाँधी कॉलोनी स्थित अचीवर्स एकेडमी की छात्रा अवनि जैन ने Mathematics में 100 out of 100 अंक लाकर इतिहास रच दिया है। अवनि ने Total 335 अंक प्राप्त किए।
एकेडमी के डायरेक्टर सौरभ आर्य ने बताया कि एकेडमी से अवनि जैन ने Maths में 100 Marks, सृष्टि सिंघल ने 98 Marks (II Highest), शगुन गर्ग ने 97 Marks (III Highest), वशिका गुप्ता ने 91 Marks (IV Highest) सरगम मलिक ने 88, विशांत शमां ने 86 अंक प्राप्त किए व अन्य सफल विद्यार्थियों में प्रांजल जैन, जसकरन सिंह, गुंजन गोयल, दीक्षांत, तनिशा गोयल, मुदित कौशिक इत्यादि ने CA Exam उत्तीर्ण कर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया।
सौरभ आर्य ने बताया कि इससे पहले भी एकेडमी के छात्र कई कीर्तिमान बना चुके हैं, शोभित गुप्ता India में 8th रैंक प्राप्त कर चुके हैं व पारस जैन ने गणित में अब तक के सर्वाधिक 95 अंक प्राप्त किए थे। गत 21 वर्षों से अधिकांश District Toppers अचीवर्स एकेडमी के ही छात्र रहे हैं।
एकडमी के अध्यापकों ने 100% result लाने के लिए इन विद्यार्थियों व इनके माता-पिता को सम्मानित किया व इनके उज्वल भविष्य की कामना की।