मुजफ्फरनगर- नवागत एसएसपी ने आते ही जिले में फेरबदल शुरू कर दिया है। उन्होंने 6 थाना प्रभारियों में फेरबदल किया है, जिनमें तीन को नए चार्ज दिए गए हैं।
नवागत एसएसपी अभिषेक सिंह ने 2 दिन पूर्व जनपद में कार्यभार ग्रहण किया था। आज उन्होंने 6 पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया है, जिनमें तीन को थानों का प्रभार सौंपा गया है।
पुलिस लाइन से रोजन्त त्यागी को छपार का प्रभारी निरीक्षक,चुनाव सेल के प्रभारी पद से विनोद कुमार सिंह को भोपा का प्रभारी निरीक्षक, डीसीआरबी के प्रभारी मिथुन दीक्षित को थाना सिखेड़ा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
जबकि थाना सिखेड़ा के प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार शर्मा, छपार के प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा और भोपा के प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा को गैर जनपद में स्थानांतरण होने के कारण कार्य मुक्त कर दिया गया है।