Sunday, April 13, 2025

मंसूरपुर पुलिस ने ट्रांसफार्मर व तार चोर गिरोह के बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में शुक्रवार अर्धरात्रि में थाना पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर व टयूबवैल से तार चोरी के तीन मुकदमों का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान अन्र्तजनपदीय ट्रांसफार्मर व तार चोर गिरोह के एक घायल सहित 6 अभियुक्तों को शाहपुर बार्डर से दिनकरपुर की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध शस्त्र, एक होण्डा अमेज कार, ट्रांसफार्मर के उपकरण व 8० हजार रूपये नगद बरामद किये हैं। घायल बदमाश को पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। शुक्रवार अद्र्धरात्रि को थाना पुलिस पुरबालियान के पास संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध गाडी आते हुए दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया।

 

लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग

 

 

चालक द्वारा गाडी को न रोकते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने गाडी का पीछा किया। बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा पांच बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चाकू, एक होण्डा अमेज कार, ट्रांसफार्मर के उपकरण व 8० हजार रूपये नगद बरामद किये। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अर्जुन पुत्र सुरेश निवासी ग्राम वहलना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर घायल, जानू उर्फ जान मोहम्मद पुत्र अख्तर निवासी बाडेवाली गली श्यामनगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, मोनू उर्फ मनोज पुत्र हरीचन्द निवासी ग्राम मदारपुर थाना सरधना जिला मेरठ, अनिस पुत्र सलीम निवासी समरगार्डन 6० फुटा रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ, गुफरान पुत्र शाहबुद्दीन निवासी भूड थाना खतौली, आसिफ पुत्र जमीरा निवासी भूड थाना खतौली बताया।

यह भी पढ़ें :  संतो ने सनातन संस्कृति का संदेश अनंत समय से विश्व को दिया है- महाना

 

दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश

 

थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा सुसंगठित गिरोह बनाकर रात्रि में ट्रांसफार्मर से क्वाइल, बाइडिंग, तेल व विद्युत तार तथा टयूबेल की मोटर व केबल आदि चोरी करने की घटना करते रहते हैं। द्वन्होंने थाना जानसठ व सिखेड़ा क्षेत्र में भी ऐसी घटना को अंजाम दिया है। वहां पर इन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अर्जुन के खिलाफ अलग अलग थानों में दो दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं। वहीं जानू के खिलाफ एक दर्जन, मोनू, अनीस, आसिफ व गुफरान के खिलाफ आधा दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं। घायल को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है। शनिवार को सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय