Sunday, April 13, 2025

इजरायली सेना ने किया रफाह का घेराव, गाजा में मोराग कॉरिडोर से आतंकियों पर कसा शिकंजा

यरुशलम। इजरायली सुरक्षा बल (आईडीएफ) ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर रफाह का घेराव कर लिया है। इस बयान के मुताबिक, आईडीएफ के बख्तरबंद डिवीजन ने ‘मोराग कॉरिडोर’ की स्थापना पूरी करके घेराबंदी की। यह मार्ग दक्षिणी गाजा में राफा और खान यूनिस को अलग करने के लिए बनाया गया था। इसमें कहा गया कि पिछले डेढ़ सप्ताह में इस ऑपरेशन के दौरान आईडीएफ के सैनिकों ने दर्जनों आतंकियों को मार गिराया और भूमिगत सुरंगों सहित कई सैन्य ढांचों को नष्ट कर दिया। आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि वह ‘मोराग कॉरिडोर’ पर परिचालन नियंत्रण बढ़ाएगा तथा क्षेत्र में ‘आतंकवाद-रोधी’ अभियान चलाएगा। बाद में शनिवार को आईडीएफ ने यह भी कहा कि उनकी वायुसेना ने गाजा से दक्षिणी इजरायल की ओर दागे गए तीन राकेटों को भी रोक दिया। गाजा की ओर रॉकेट दागे जाने के तुरंत बाद इजरायल में सीमा से लगे सायरन बजने लगे। हमले में किसी को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।

शुक्रवार को, आईडीएफ ने पूर्वी गाजा शहर के कई इलाकों के लोगों के लिए तत्काल वह जगह खाली करने का आदेश जारी किया, क्योंकि क्षेत्र में सैन्य अभियान तेज हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक संदेश में, आईडीएफ अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचे एड्राई ने नागरिकों से अपनी सुरक्षा के लिए पश्चिम की ओर जाने का आह्वान किया। समाचार एजेंसी श‍िन्‍हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने लिखा, “आईडीएफ आपके क्षेत्रों में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए गहन रूप से काम कर रहा है। अपनी सुरक्षा के लिए, आपको तुरंत पश्चिमी गाजा शहर में आश्रय केंद्रों में चले जाना चाहिए।” इस बीच, आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में तेल अल-सुल्तान शरणार्थी शिविर में हाल ही में एक ऑपरेशन के दौरान हमास के आतंकवादी अहमद इयाद मोहम्मद फरहत को मार गिराया है। आईडीएफ के अनुसार, फरहत हमास की तेल अल-सुल्तान बटालियन के लिए स्नाइपर ऑपरेशन का प्रमुख था और इजरायली बलों पर हमलों को संगठित करने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था। आईडीएफ ने गुरुवार से दक्षिणी और उत्तरी गाजा पट्टी में अतिरिक्त ऑपरेशन की भी सूचना दी, जिसमें कई हमास आतंकवादी मारे गए। सेना ने कहा कि उसने इन प्रयासों के दौरान हमास के सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया और बम से भरे भवनों को निष्क्रिय कर दिया।

यह भी पढ़ें :  भारत में व्हाट्सएप डाउन, मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय