Sunday, April 13, 2025

मोरना में महाआरती के साथ हुआ हनुमानजी का चरणाभिषेक

मोरना। तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित हनुमद्धाम में श्रीराम आध्यात्मिक प्रन्यास के तत्वावधान में चल रहे श्री हनुमत जन्मोत्सव कार्यक्रम के समापन पर दूर दराज क्षेत्रों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने 77 फुट उंची 7०० करोड़ राम नाम मयी हनुमानजी की विशाल प्रतिमा का बजरंग बली की जयघोष के साथ विधि-विधान से मंत्रोचारण के बीच चरणाभिषेक किया व महाआरती में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया।इस दौरान विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें साधु-संतो व ब्राह्मणों व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। तीर्थनगरी शुकतीर्थ के प्रसिद्ध हनुमद्धाम आश्रम में शनिवार को प्रात:काल में महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद महाराज के सानिध्य में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, स्वामी विज्ञानंद महाराज व ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के टंडन, कृष्ण कुमार बंसल, कंवर सैन गोयल, सत्यप्रकाश रेशु, स्वामी गीतानन्द गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज आदि ने गंगा जल, फल, लड्डू, धूप आदि के साथ हनुमानजी का चरणाभिषेक पूजन शुरू किया, तत्पश्चात विभिन्न प्रांतों से आए हजारों पुरुष श्रद्धालुओं कुर्ता-धोती पहनकर पूजन किया, इसके बाद हनुमान जी आरती की गई। कथा व्यास आचार्य सीताराम शास्त्री व शेखर शास्त्री ने पूजन संपन्न कराई। इसके बाद विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें साधु-संतो व ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान दक्षिणा दी गई।

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त

 

 

महाआरती मे उमड़ा आस्था का सेलाब -शनिवार की सुबह सवेरे हनुमान जी की विशेष पूजा आरम्भ हुई हनुमानजी चरणों का अभिषेक किया गया। महाआरती के दौरान आश्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ आई। आश्रम परिसर हनुमान चलीसा व आरती घोष से गुंजायेमान हो उठा। समापन दिव्य प्रसाद का वितरण किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी केशवानन्द सरस्वती महाराज ने अपने सम्बोधन मे कहा की हनुमान जी पूजा सेवा, संयम और श्रद्धा का भाव लाती है। हनुमानजी का जीवन श्रीराम भक्ति की प्रेरणा है। आज प्रत्येक व्यक्ति हनुमानजी के जीवन का अनुसरण कर ले तो जीवन में शान्ति और प्रतिष्ठा व मान बढेगा। सच्ची भक्ति का उद्देश्य सच्ची सेवा ही है, जहां भक्ति होगी वहीं सेवा भाव भी होगा।

यह भी पढ़ें :  राजस्थान : एसआई भर्ती घोटाले में कोर्ट ने एसडीएम को पुलिस हिरासत में भेजा

 

लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग

 

विशेष है हनुमान महोत्सव- प्रत्येक वर्ष हनुमंत धाम मे हनुमंत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष 3० मार्च से महोत्सव कार्यक्रम आरम्भ हुआ। दो सप्ताह तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की छटा ने विशेष पहचान स्थापित की है। कार्यक्रम के शानदार आयोजन से तीर्थ नगरी की ख्याति मे वृद्धि हुई है, वहीं हनुमान के भक्तों का उत्साह तीर्थ नगरी की गली-गली मे नजर आया। प्रत्येक आवास पर लहरा रही हनुमानजी की पताका भक्ति का परिचय दे रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय