Thursday, May 15, 2025

देवबंद में युवकों ने दो महिलाओं को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया

देवबंद। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव साधारणपुर में दो युवकों ने एक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार की एक युवती को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित बुजुर्ग महिला के बेटे सतीश ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। गांव साधारणपुर निवासी संयोगिता ने बताया कि आज सुबह जब वह गांव की दुकान पर सामान लेने जा रही थी तो रास्ते में उसके गांव के ही दो युवक सड़क पर खड़े थे।
जब उसने उन युवकों को रास्ते से हटने को कहा तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, इतना ही नहीं आरोप है कि युवक पहले तो घर गए और फिर हाथ में लाठी और सरिये लेकर उसके घर पहुंचे और वहां जाकर उस पर हमला कर दिया।
महिला को बचाने जब उसके परिवार की युवती सोनम आई तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। जिसमें वृद्ध महिला संयोगिता और उसके परिवार की युवती सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट से वृद्ध महिला संयोगिता के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय