Saturday, May 11, 2024

सुपरटेक बिल्डर ने लोन के अरबों रुपया हड़पा, एमडी आरके अरोड़ा समेत 34 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। थाना सेक्टर-126 में इंडिया बुल फाइनेंस कंपनी के अधिकारी ने सुपरटेक बिल्डर व उनसे संबंधित अन्य 34 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर अरबों रुपए की ठगी करने व अमानत में खयानत करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंडिया बुल नामक फाइनेंस कंपनी के अधिकारी सुनीला सांगवान ने थाना सेक्टर-126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा प्रोजेक्ट के लिए सुपरटेक ग्रुप द्वारा उनकी कंपनी से दस्तावेज में हेरफेर कर सैकड़ों-करोड़ रुपये का लोन लिया तथा अमानत में खयानत कर उनके लोन को हड़प लिया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर सुपरटेक बिल्डर के एमडी रामकिशोर अरोड़ा, मोहित अरोड़ा डायरेक्टर, डायरेक्टर संगीता अरोड़ा, डायरेक्टर नीतीश कुमार, डायरेक्टर मोहित वर्मा, अनिल कुमार, एलएस अरोड़ा, जीएल खेरा, विकास कंसल, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, पारुल अरोड़ा, गोविंद सिंह, श्याम प्रसाद, एसके चैधरी, एसी अरोड़ा, शैलेंद्र कुमार, विशाल कुमार, हसीन कोहली, नीलीकॉल जॉन थॉमस, संजीव कुमार शर्मा, आलोक कुमार, संजय अरोड़ा, अशोक, योगेश, ब्रह्मम, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार अरोरा, शुभाशीष, एके चैहान, दिवाकर झा, बीपीएस अरोड़ा, नरेंद्र कुमार बिष्ट सहित 34 लोगों के खिलाफ धारा 409, 420 ,467, 468, 471, 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में सुपरटेक बिल्डर के एमडी  आरके अरोड़ा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय