Sunday, April 27, 2025

मुजफ्फरनगर में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर मांगी थी 20 लाख की रंगदारी, 3 आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कब्जे से एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसडीएम की कार की बोनट पर केक काटकर युवकों ने मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

 

[irp cats=”24”]

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नई मंडी श्रीमती रूपाली राव और प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र के नेतृत्व में नई मंडी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग और 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन अभियुक्तों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

 

आपको बता दें कि 14 नवंबर को ब्रजभान सिंह, निवासी आदर्श कॉलोनी, थाना नई मंडी, ने पुलिस को सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर प्लॉट खरीदने के बहाने उसे बुलाया। जब वह अपने साथी के साथ अपने कार्यालय पहुंचा, तो मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर फायरिंग की और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर कार्यक्रम स्थगित,अब 18 को निकालेंगे रथ यात्रा

 

घटना की तहरीर के आधार पर थाना नई मंडी पुलिस ने मुकदमा संख्या 551/2024 धारा 109/308(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल और अभियुक्तों की जानकारी जुटाने के बाद भोपा रोड पर नवनिर्मित मैरिज होम के सामने से तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन मोटरसाइकिल बरामद कीं है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लक्ष्य कश्यप पुत्र सतेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम लकड़संघा, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। गौरव पुत्र सत्यवीर, निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर। अर्जुन पुत्र अमित, निवासी ग्राम गुनारसा, थाना देवबंद, सहारनपुर; वर्तमान में बचन सिंह कॉलोनी, नई मंडी, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय