Thursday, December 26, 2024

गाजियाबाद में बढ़ती गर्मी में जल आपूर्ति को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु नगर आयुक्त ने टीम को दिए कड़े निर्देश

गाजियाबाद। नगर निगम सीमा अंतर्गत पेयजल आपूर्ति को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा टीम को कड़े निर्देश जारी किए हैं, जिसके क्रम में महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद को, पेयजल आपूर्ति को लेकर योजना बनाते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसमें जोंनवार प्रतिदिन निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है तथा क्षेत्र में लगी नलकूपों हैंडपंपों की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैंl

 

महाप्रबंधक जल द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जल आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ की जा रही है, नलकूप तथा हैंडपंप यदि किसी परेशानी से नहीं चल रहे हैं तो उनके कनेक्शन करना तथा उनका नियमित मरम्मत करके चालू रखना तेजी से कराया जा रहा है, शहर में लगभग 300 से अधिक 30 एचपी के नलकूप है, 1050 से अधिक छोटे नलकूप है, लगभग 7000 हैंडपंप भी क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए लगे हुए हैं, आवश्यकता पड़ने पर 64 टैंकरों से क्षेत्र में जलापूर्ति कराई जा रही है, अधिकारियों को रोस्टर के क्रम में नियमित क्षेत्र में बने रहने के लिए कहा गया है जलकल विभाग की टीम द्वारा तेजी से आवश्यकता पड़ने पर नलकूपों हैंडपंप की मरम्मत का कार्य भी कराया जा रहा है बढ़ती गर्मी को देखते हुए पानी के टैंकरों को आवश्यकता अनुसार क्षेत्र में भेजा जा रहा हैl

 

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जहां शहर वासियों के लिए जलापूर्ति के लिए व्यवस्था को बेहतर करने में संबंधित टीम जुटी हुई है वही लगभग से 5 नलकूप बिजली कनेक्शन के कारण बंद थे उनको तुरंत चालू कराया गया है, गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग करते हुए कई सामाजिक संस्थाओं ने आवश्यकता को देखते हुए अस्थाई रूप से प्याऊ भी लगाए गए हैं जिस पर नगर आयुक्त द्वारा सामाजिक संस्थाओं को मोटिवेट करते हुए उत्साहवर्धन किया गया, जलकल विभाग संबंधित समस्या के लिए मोहन नगर तथा वसुंधरा जोंन हेतु +918178016856 पर, सिटी तथा कवि नगर जोन अंतर्गत +918178016854 पर विजयनगर जोन अंतर्गत +918178018395 पर संपर्क कर सकते हैंl

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय