मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। ट्रक में गत्ता और वेस्ट पेपर की रद्दी भरी थी, जो देखते ही देखते जलकर राख हो गई। हादसे में चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
धूम्रपान बना आग लगने की वजह
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ड्राइविंग के दौरान धूम्रपान कर रहा था। ट्रक की खिड़कियां खुली थीं, जिससे हवा के तेज झोंके के कारण एक चिंगारी उड़कर ट्रक में रखे वेस्ट पेपर तक पहुंच गई और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज आंधी के चलते आग तेजी से फैली और पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।
नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव
दमकल की तीन गाड़ियों ने बुझाई आग
ट्रक से उठते काले धुएं को देखकर मौके पर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त नहीं थी, जिसके बाद स्थानीय पेपर मिल से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
मुजफ्फरनगर एसएसपी की भोपा एसओ पर गिरी गाज, क्राइम ब्रांच भेजा
एफएसओ आर के यादव ने बताया कि चालक और परिचालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, ट्रक में भरी लाखों रुपये की रद्दी और वाहन पूरी तरह जल गया। फिलहाल, दमकल विभाग आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच कर रहा है।